Homeनगर की खबरस्व. कमला देवी की स्मृति में आयोजित हुई सभा, क्षेत्रीय गणमान्यों ने...

स्व. कमला देवी की स्मृति में आयोजित हुई सभा, क्षेत्रीय गणमान्यों ने व्यक्त की सवेदनाएँ

द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- कस्बे के पारख परिवार से एक महिला की मृत्यु के पश्चात परिजनों द्वारा अपने धर्म मान्यता के अनुसार मालू भवन में स्मृति सभा का आयोजन रखा। बच्छराज पारख की धर्मपत्नी कमला देवी के 3 मई को देवलोकगमन पश्चात सोमवार को सुबह साध्वी कुन्थु श्री के सान्निध्य में सर्व समाज की उपस्थिति में स्मृति सभा का आयोजन हुआ। जिसमें साध्वी कुन्थु श्री ने मृतका के लिए कहा कि दिवंगत की आत्मा उत्तरोत्तर मोक्षगामी बने और परिजन उनके गुणों को आत्मसात करके धर्म प्रवृति में रत रहे। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि पारख परिवार श्रीडूंगरगढ़ का एक महत्त्वपूर्ण परिवार है जिनका राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान रहा है। नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख ने कहा कि पारख परिवार के सदस्य की स्मृति सभा में आप सभी की उपस्थिति पारख परिवार के प्रति आमजन के मन में जुड़ाव दर्शाता है। स्मृति सभा का संचालन अम्बिका डागा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में मृतका को श्रद्धांजलि देते हुए साध्वी श्री संपत प्रभा, साध्वी श्री सुमंगला, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, पालिका प्रतिपक्ष नेता प्रतिनिधि मनोज पारख, अंजू पारख, संपत मालू, सत्यनारायण स्वामी, जगदीश स्वामी, तेजकरण डागा, गोपाल राठी, शिव स्वामी, विमल भाटी, सत्यदीप भोजक, देवीलाल उपाध्याय, लीलाधर बोथरा, भंवरलाल दुगड़ ने भी पारख परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान संदीप मारू, पार्षद युशुब चुनगर, बजरंग सेवग, विजयराज सेवग, रणवीर सिंह खींची, नरेंद्र डागा, माणक डागा, हुलास रेगर, सुरेश तावणियाँ, कन्हैयालाल स्वामी सहित बड़ी संख्या कस्बे के नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!