द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- 24 वर्षीय युवक गर्मी से निजात पाने के लिए सोने गया था नींद में ही छत से गिरने से मौत हो गई। हादसा क़स्बे के गांव ठुकरियासर में मंगलवार रात को हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को दामोदर अपने मामा के बेटे भाई के साथ खेत में बने घर की छत पर सोने गया था। छत की दिवार छोटी होने के कारण वह नींद में ही रात को करीब एक बजे के आसपास छत से गिर गया। युवक बिग्गाबास रामसरा निवासी 24 वर्षीय दामोदर जाखड़ अपने ननीहाल आया हुआ था। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए जहां से मृत घोषित कर दिया गया। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टर्माटम किया जा रहा है।
छत पर सोने गया युवक, नींद में नीचे गिरने हुई मौत, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES