द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- सिद्धपीठ श्री तालवाले बालाजी श्याम जी मंदिर प्रांगण में 25 मई 1974 से अनवरत चल रहे अखंड षोडश नाम संकीर्तन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर श्री राम कथा के आयोजन को लेकर गत मंगलवार की रात्रि को अखंड षोडश नाम संकीर्तन ट्रस्ट, कथा आयोजन समिति व पुजारी परिवार द्वारा कथा तैयारी बैठक का आयोजन धर्म प्रेमी गिरधारीलाल बाजोरिया की अध्यक्षता में हुआ। श्रीराम कथा का आयोजन आगामी 24 मई से 1 जून तक समय दोपहर 12:30 से शाम 5:30 बजे तक रखा गया है। कथा का वाचन बुद्धगिरी मढ़ी के पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरी महाराज करेगे। कथा शुरू होने से पूर्व रामचंद्र पार्क शिवालय से 24 मई को प्रातः 8:30 बजे गायत्री परिवार के सहयोग से कथा स्थल तक शोभा यात्रा का आयोजन भी भव्य रूप से किया जाएगा। बैठक में कथा आयोजन समितियो का गठन व कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी व दायित्व सौंपा । बैठक को रघुनंदन धरेंद्र, पदेन पुजारी, रवि इंदौरिया, धनराज इन्दौरिया, हनुमानसिंह शेखावत व मुरारीलाल पारीक ने कथा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अखंड संकीर्तन करने वालों को वर्तमान में 15 रुपए प्रति घंटा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है जिसे 20 रुपए करने का प्रस्तावित रखा गया । उसके लिए बजट बढ़ाने संकीर्तन के आजीवन सदस्य बढ़ाने का सभी से आह्वान किया गया। नाम संकीर्तन ट्रस्ट के अध्यक्ष जोधराज बैद ने कथा कार्यक्रम को भव्य बनाने का दूरभाष पर संदेश दिया। बैठक में समिति के मनोज जोशी, अंजनी चोटिया, विश्वनाथ शर्मा, लक्ष्मण कंदोई, राम रतन प्रजापत, सांवरमल तोषावड, गुरुदत्त कठोड, बद्रीप्रसाद बनसिया, एडवोकेट जयकांत बिवाल,आशुतोष पुरोहित, जगदीश प्रसाद शर्मा, पदेन पुजारी ,अंजनी इंदौरिया, मनोज इंदौरिया, प्रमोद इन्दौरिया, विष्णु धर्ड, विवेक गोड ,गजेंद्र धर्ड ,ओम सारस्वत ,कुलदीप व्यास, पुजारी परिवार के विनोद इंदौरिया, पवन इंदौरिया, सुशील इंदोरिया, निलेश इन्दौरिया, अरविंद मिश्रा, बाबूलाल महर्षि, राधेश्याम सोनी, गिरधारीलाल रिणवा, कृष्णकांत काछवाल व पार्षद नंदकिशोर भार्गव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।