Homeचुरूखेत की रोहि में मिला युवक का शव, कुतो द्वारा बुरी तरह...

खेत की रोहि में मिला युवक का शव, कुतो द्वारा बुरी तरह नोचा गया शव

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- चूरू में मंगलवार दोपहर घर से निकले युवक का बुधवार सुबह बूटियां की रोही में शव मिला है। शव कुतों के द्वारा बुरी तरह नोंचा हुआ था। सुबह के समय रोही में घूमने गए मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने बताया कि चूरू के वार्ड 48 निवासी शिवरतन ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा कन्हैयालाल भार्गव (35) मंगलवार दोपहर घर से एक बजे बिना बताए निकला था। जिसकी पूरे दिन और पूरी रात तलाश की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। कन्हैयालाल शराब पीने का आदी था। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बीहड़ में घूमने जाने वाले लोगों ने सूचना दी कि कन्हैयाताल बीहड़ में मृत हालत में पड़ा है। परिवार के लोग तुरन्त मौके पर पहुंचे। कुतों ने शव को बुरी तरह से नोंचा था। कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। शव को कुत्तों के द्वारा नोंचा गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!