द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर, जयपुर, अजमेर, और कोटा संभाग के कई शहरों में शनिवार रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम के बदलाव के बाद तापमान सामान्य से भी नीचे आ गया। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आंधी-बारिश का यह दौर आज और • कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में रहने की संभावना है।
ग्रामीण इलाकों में भी बरसात
बीकानेर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र श्री डूंगरगढ़, नोखा, लूणकरणसर, श्री कोलायत में भी आंधी के साथ कहीं-कही बरसात हुई। इससे पहले बीकानेर में शुक्रवार को भी हल्की बारिश हुई थी। दिन में तेज गर्मी के कारण अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।