Homeबीकानेरबीकानेर लोक सभा की देखे नजदीकी से रिपोर्ट, किसका पलड़ा भारी और...

बीकानेर लोक सभा की देखे नजदीकी से रिपोर्ट, किसका पलड़ा भारी और क्यों, पढ़े द नगर न्यूज़ की खास पेशकश

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर लोक सभा सीट चुनाव पर भाजपा से 3 बार सांसद और 2 बार मंत्री रहे अर्जुनराम मेघवाल व कांग्रेस से राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल के बीच है। दोनो प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी अपनी जान झोंक दी थी। लेकिन अभी तक भाजपा के अर्जुनराम इस सीट पर मजबूत नजर आ रहें है।भाजपा से अर्जुनराम मेघवाल ने 400 पार के नारे को बुलन्द करते हुए अपने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए चुनाव प्रचार में पुरी महनत की। इसके साथ बीकानेर बॉर्डर एरिया होने के कारण राष्ट्रीयता, राम मंदिर, धारा 370 हटाने, सीमा सुरक्षा के मुद्दे से अर्जुनराम को फायदे मिल सकते है।इंडिया गंठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी राजस्थान सरकार से पूर्व मंत्री रहे गोविंदराम मेघवाल ने अर्जुनराम पर आरोप लगाते हुए मोदी के पीछे बैठ कर मेज थपथपाने का गुरु बताया और जनता को बार बार बेवकूफ बनाकर सता हासिल करने की बात कहते हुए इस बार कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुऐ हाथ बदलेगा हालात के नारे को बुलन्द किया। फिर भी कहीं न कहीं लग रहा है की गोविंदराम पर अर्जुनराम की रणनीति भारी पड़ सकती है।कल मतगणना के बाद देखना यह है की किसके सिर सजेगा ताज और किसको होगा नुकसान।

नोट:- यह अनुमान है दावा नहीं

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!