दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ :- ग्राम पंचायत धर्मास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि तोलाराम जाखड़ रहे। प्राचार्य संजय चौधरी द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।आज खो खो तथा कबड्डी के मैच हुए। मंच संचालन लक्ष्मीनारायण ,निर्णायक की भूमिका शारदा चौधरी और शारदा सिद्ध, स्कोरर जितेंद्र कुमार और पवन सिंह, कमेंट्री वीरेंद्र कुमार द्वारा की गई। शंकर सिद्ध ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले प्रथम ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्सुकता देखने को मिली है। डॉ सुप्रिया शर्मा ने गांव से पधारे सभी अथितियो का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में किशोर सिंह, रामकृष्ण,अंबालाल,किशनलाल,निर्मला कुमारी प्रियंका कालेर व मदनलाल मेहरा ने सहयोग दिया।
गांव धर्मास में किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्घाटन , पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES