दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-सीएम अशोक गहलोत के राजस्थान के सीएम पद छोड़ने के बाद राजस्थान में सीएम के नए चहेरे को लेकर सर्दगर्मी तेज हो गयी है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अचानक विधानसभा पहुच गए और स्पीकर सीपी जोशी से उनके चेम्बर में मुलाकात की
दोनों नेताओ की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है अभी ये दोनों नेता सीएम की दोड में सबसे आगे है पायलट जब विधानसभा पहुचे तो उनके साथ विधायक इंद्रजाल गुर्जर,वेद प्रकाश सोलंकी,राकेश पारीक,हरीश मीणा,आदि थे पायलट ने विधानसभ के अंदर भी कई विधायको से मुलाकात की इनमे से कई विधायक वो भी थे जो उनके कटर विरोधी मने जाते है
माना जा रहा है की कांग्रेस आलाकमान जल्द ही राजस्थान के सीएम का एलन करेगी,उससे पहले विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमे विधायको की राय भी ली जाएगी जेसा की अशोक गहलोत ने साफ कह दिया है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का नामाकन भरेगे और अध्यक्ष बनने बाद सीएम पैड से इस्तीफा दे देगे,ऐसे में अगले माह राजस्थान का नया सीएम मिल सकता है