Homeनगर की खबरदेश में पहली बार समुंद्र के निचे अंडरग्राउंड सुरंग में दोड़ेगी बुलेट...

देश में पहली बार समुंद्र के निचे अंडरग्राउंड सुरंग में दोड़ेगी बुलेट ट्रेन NHSRCL में मगवाए टेंडर

दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:-मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट नेशनल हाई स्पीड रेल कोरिडोर के लिए 21 किलोमीटर लम्बी सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए है सुरंग का 7 किलोमीटर हिस्सा समुंद्र के नीचे से होकर गुजरेगा, यह सरकार की मह्त्वाकाशी योजनाओ में से एक है इसके निर्माण को लेकर सरकार ने नई योजना के तहत अब एक बार फिर टेंडर जारी किए है

सूत्रों ने बताया की महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद कोरिडोर पर काम तेज हो गया है पहले मागे गए टेंडर वापस ले लिए गए थे इन्हें फिर से नवींनतम किया जा रहा है सुरंग का निर्माण महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बांद्रा-कुर्ला कोम्प्लेक्स और शीलफाटा में अंडरग्राउंड स्टेशन के बीच किया जायेगा

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!