Homeरतनगढ़दीवार गिरने से हुए एक मजदूर की मौत, अधिकारी पहुंचे थाने

दीवार गिरने से हुए एक मजदूर की मौत, अधिकारी पहुंचे थाने

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रतनगढ़ में बीरमसर पहाड़ी पर बारिश से गिली हुई दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि रतनगढ़ के गांव बीरमसर स्थित पहाड़ी पर पत्थर तोड़ने के लिए दीवार बनाई हुई थी। इस दौरान घुमांदा निवासी शेराराम नायक (32) पत्थर तोड़ने की मशीन को शुरू कर रहा था। मशीन के कंपन से सीलन आई दीवार अचानक ढह गई। जिसके नीचे दबने से शेराराम घायल हो गया। उसे तुरन्त फतेहपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।हादसे की सूचना पर सीआई दिलीप सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को फतेहपुर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। जहां पर परिजनों द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!