द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज सेरूणा गांव का प्रतिमंडल ने सम्भागीय आयुक्त से मिलकर कई विषय पर चर्चा की। प्रतिमंडल ने सम्भागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से कहाँ की 6 महीने पहले निर्मित हुए आरयूबी नारसीसर कुचोर मार्ग 419 8-9 बीकानेर रतनगढ़ रेलमार्ग पर बनकर तैयार है। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग और रेलवे विभाग एक दूसरे पर जिम्मेद्दारी डालकर अभी तक आरयूबी को शुरू नहीं किया है। शुरू नहीं होने के कारण सैकड़ों किसानो को रेलवे लाइन को पार करके जाना पड़ता है। सेरूणा में रात्रि चौपाल के दौरान भी सम्भागीय आयुक्त को इससे अवगत कराया था। और गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस वर्ष विज्ञान संकाय शुरू हो गया है। लेकिन छात्र संख्या को देखते हुए कमरों का अभाव है। सम्भागीय आयुक्त ने इस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिए और अधीक्षण अभियंता सा.नि. विभाग बीकानेर को तत्काल रेलवे अधिकारियों से मिलकर समाधान करने के निर्देश दिए। और कक्षा कक्ष को स्वीकृति के लिए कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में भरतसिंह एडवोकेट, रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।
सेरुणा सरपंच प्रतिनिधि मंडल मिला सम्भागीय आयुक्त से, रखी अपनी मांग, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES