द नगर न्यूज़:- आज क्षेत्र मे मोहर्रम का जुलूस निकाला गया जिसमें सेंकड़ों की संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल हुए इस दौरान भारी गर्मी को देखते हुए ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के सेवादारों द्वारा जुलूस में सामिल लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिऐ पानी व ज्यूस पिलाया और पुलिस प्रशासन का व्यवस्था में सहयोग किया इस मौके पर सेवादारों द्वारा नीम, खेजड़ी, व शीशम जैसे 21 छायादार पोधे लगाए व पालन की ज़िम्मेदारी का संकल्प लिया इस दौरान अल्ताफ सिलावट, आदिल छींपा, समीर भुट्टा, निजामू लुहार,साबिर चांगल, समीर बल्खी, अकबर, मुन्ना सब्जीफ्रोश, हबीब चांगल, अबू साहिल भुट्टा, इमरान सब्जीफ्रोष, आरिज चांगल, यूसुफ, असलम, नजीर, महबूब, देवीलाल, असगर, सहित सोसायटी के अनेक सेवादार मौजूद रहें।
ईमाम हुसैन फ़िक्र ए मिल्लत सोसायटी के सेवादार ने पौधारोपण सहित किया मोहर्रम जुलुस मे सहयोग, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES