दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-कल लोग इंतजार कर रहे थे की राजस्थान का नये मुख्यमंत्री का ऐलान हो जायेगा लेकिन गहलोत ने देर रत अलग ही खेला कर दिया गहलोत समर्थन 82 विधायक देर रात विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को इस्तीफा सोपा, गहलोत विधायको ने आलाकमान व गहलोत से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा सीएम 82 व इनके साथ जो निर्द्लिये विधायक में से बनाना चाहिए जिससे सचिन पायलट के सीएम बनने के आसार कम है इन विधायको ने पार्टी के सामने 3 मांगे रख दी है
1.गहलोत की पसंद के विधायक को सीएम बनाए
2.102 विधायको में से सीएम बनाए
3.कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद सीएम का चयन हो