Homeनगर की खबर26 जुलाई को एक साथ राष्ट्रगान कर देंगे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

26 जुलाई को एक साथ राष्ट्रगान कर देंगे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

द नगर न्यूज़:- 26 जुलाई को 25 वें कारगिल विजय दिवस पूरे प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में उत्साह के साथ मनाया जाएगा व सभी एक साथ मिल कर एक स्वर में राष्ट्रगान करेंगे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशक आशीष मोदी द्वारा रविवार को मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम के जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं समस्त कार्मिकों द्वारा विजय दिवस पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश के वीरों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। कार्यक्रम को एक साथ एक स्वर के लिऐ मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया हैं जिसमें सभी स्कूलों में समस्त विद्यार्थी व स्टाफ 11.15 बजे स्कूल प्रांगण में एकत्र होंगे और 11.16 बजे से 11.18 तक शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए मौन रखेंगे। वहीं 11.18 से 11.20 बजे तक शहीदों की शहादत एवं देशभक्ति के जयघोष लगाएंगे जाएंगे। 11.20 से 11.25 तक संस्था प्रधाान, शिक्षक या अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध व सैनिकों की वीरता और शहीदों के बलिदान के बारे में बताते हुए उससे परिचित करवाना होगा। नियत समय 11.25 पर एक स्वर में सभी राष्ट्रगान करेंगे। निदेशक ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर करवाने के निर्देश दिए है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!