Homeनगर की खबरपुलिस की छापेमार कार्रवाई:बीकानेर के दाे युवक लखनऊ में गिरफ्तार, हवाला के...

पुलिस की छापेमार कार्रवाई:बीकानेर के दाे युवक लखनऊ में गिरफ्तार, हवाला के 1.71 कराेड़ रुपए बरामद, आयकर विभाग भी करेगा जांच

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-लखनऊ के अमीनाबाद स्थित एक होटल में ठहरे बीकानेर के दो युवकाें को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने 1.71 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। यह रकम हवाला की बताई जा रही है। अमीनाबाद पुलिस थाने के स्टेशन ऑफिसर कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश पुरोहित पुत्र शीशपाल बीकानेर के कालू तथा मनाेज पुत्र शिवप्रसाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के कीतासर गांव का निवासी है।

उनके पास से बरामद करोड़ों रुपए के बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। हवाला की बड़ी रकम मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने बीकानेर पुलिस से संपर्क साधा है। उनकी निशानदेही पर युवकाें के ठिकानाें पर दबिश दी जाएगी।

आरोपियों की कॉल डिटेल से खुलेगा हवाला रैकेट
लखनऊ के डीसीपी पश्चिम डॉ. एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गणेशगंज ग्रेन मार्केट स्थित एक होटल से राकेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया। दाेनाें होटल से बरामद 1.71 करोड़ रुपयों का हिसाब नहीं दे पाए। आरोपियों की कॉल डिटेल से हवाला कारोबार से जुड़े अन्य लाेगाें के बारे में खुलासा हो सकता है।

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-पुलिस की छापेमार कार्रवाई:बीकानेर के दाे युवक लखनऊ में गिरफ्तार, हवाला के 1.71 कराेड़ रुपए बरामद, आयकर विभाग भी करेगा जांच
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!