दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज स्थानीय बार संघ श्रीडूंगरगढ़ के अधिवक्ताओ ने विधानसभा में पारित अधिवक्ता कल्याण कोष संशोधन विधेयक की विसंगतियो को लेकर माननीय राज्यपाल महोदयके नाम का ज्ञापन दिया उपखंडअधिकारी को सोंपा और संशोधित विधेयक को लागू नहीं करने की मांग की। दी नगर न्यूज़ संवादाता से बात करते हुए बबर संघ के सचिव एडवोकेट मदन गोपाल स्वामी व मिडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया की राज्य सरकार ने अधिवक्ता समुदायजो लोगों को न्याय दिलाने में अहम् भूमिका निभाते है उन्ही के साथ अन्याय करते हुए यह संशोधन विधेयक पारित करवाया है जिसमे अधिवक्ता समुदाय में भरी रोष है। ज्ञापन देने से पूर्व बार सघ की साधारण बैठक रखी गयी जिसमे सभी अधिवक्तागण ने इस विधेयक की निंदा की और विरोधस्वरूपज्ञापन सोंपने का निर्णय लिया। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोंपते समय एडवोकेट मदन गोपाल स्वामी(सचिव) ,एडवोकेट पुखराज तेजी(मिडिया प्रभारी),एडवोकेट कैलाशचंद सारस्वत(पूर्वअध्यक्ष),एडवोकेट रणवीरसिंह खिची,एडवोकेट पंकज पंवार,एडवोकेट राजूराम बाना,एडवोकेट राजाराम नैन,एडवोकेट गणेश जाट,एडवोकेट नारायण पंवार,एडवोकेट नारायण प्रसाद जोशी,एडवोकेट महेंद्र मान(पर्व अध्यक्ष) अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
अधिवक्ता कल्याण कोष संशोधन विधेयक की विसंगतियो को लेकर दिया ज्ञापन, जाने ख़बर
RELATED ARTICLES