दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:-राज्य सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के दायरे में बढ़ोतरी की है। इसी शिक्षा सत्र से राज्य के 269 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्री-प्राइमरी की कक्षाएं शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में सभी संयुक्त निदेशक और सीडीईओ को निर्देश जारी किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 269 स्कूलों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सबसे अधिक 48 स्कूल जयपुर जिले के हैं। वही बीकानेर के तीन स्कूल सूची में शामिल हैं। सबसे कम डूंगरपुर, पाली और झालावाड़ का एक-एक स्कूल शामिल किया गया है। अब तक दो चरणों में 985 स्कूलों के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
4 घंटे की क्लास, शनिवार और रविवार को छुट्टी: प्री-प्राइमरी की कक्षाएं 4 घंटे लगेंगी। सप्ताह में 5 दिन इन कक्षाओं को लगाया जाएगा। शनिवार और रविवार को प्री-प्राइमरी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। प्री-प्राइमरी कक्षा के तहत नर्सरी, एलकेजी, एचकेजी प्रत्येक क्लास में 25 सीटें निर्धारित की गई है।