Homeरतनगढ़हाई रिस्की डिलीवरी, बच्चा पेट में उल्टा, डाक्टरों ने की नॉर्मल डिलीवरी,...

हाई रिस्की डिलीवरी, बच्चा पेट में उल्टा, डाक्टरों ने की नॉर्मल डिलीवरी, माँ व बच्चा दोनो स्वस्थ

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- क्षेत्र की सुप्रसिद्ध संजीवनी हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर व जनाना हॉस्पिटल ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। जी हां, क्षेत्र के इस हॉस्पिटल ने अनहोनी को होनी कर दिखाया है। सोमवार को एक ऐसा ही केस संजीवनी के डॉक्टरों के पास आया। मिली जानकरी के अनुसार एक गर्भवती महिला की हाई रिस्की डिलीवरी को नॉर्मल डिलीवरी की। इस डिलीवरी में बच्चा उल्टा होने तथा बच्चे के आस पास का पानी ख़त्म होने के कारण यह काफी मुश्किल डिलीवारी थी। आपको बता के की जन्म के समय बच्चे की धड़कन भी कम थी। लेकिन बच्चा व माँ अब बिल्कुल स्वस्थ है। इस दौरान महिला से बात करने पर उन्होंने बताया की हमने सरकारी अस्पताल सहित कई अस्पतालों में जाँच करवाई लेकिन किसी भी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवारी करने को तैयार नही थे। उनके द्वार बीकानेर जाने या ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवारी करने की राय दी गई। इस दौरान हम संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे जहाँ नॉर्मल डिलीवरी के लिए डॉक्टर तैयार थे। डॉक्टरों द्वारा नॉर्मल डिलीवारी करने पर महिला सहित परिजनों ने सभी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!