दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर जिले के सरकारी कॉलेजों में स्नातकोतर के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हुई थी। इसको लेकर विद्यार्थी 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डूंगर महाविद्यालय के पीजी नोडल अधिकारी डॉ. एके शर्मा बताया कि कॉलेज में 1160 सीटों पर प्रवेश होगा। अंतिम तिथि से पहले आवेदनों की संख्या में बढोतरी होगी। प्रवेश कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, ऑनलाइन सत्यापन 10 अक्टूबर तक प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 12 अक्टूबर को, ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है जबकि प्रथम सूची का प्रकाशन 18 अक्टूबर को होगा।
वहीं प्रवेश की अंतिम तिथि आज
इग्नू की ओर से जुलाई 2022 नवीन प्रवेश के लिए विद्यार्थी शुक्रवार तक आवेदन कर सकेंगे। समन्वयक डॉ. रीतेश व्यास ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 22 सितंबर जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था ।
यह तिथि सभी कार्यक्रमों पर लागू होगी। इग्नू बीकानेर के संस्था प्रधान डॉ. अनंत जोशी ने बताया कि इग्नू की ओर से वर्तमान में नई शिक्षा नीति को समझने के लिए व्याख्याताओं के लिए भी नवीन पाठ्यक्रम लागू किया गया है।