Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़लज्जा भंग व मारपीट के आरोप में तीन नामजद के खिलाफ़ मामला...

लज्जा भंग व मारपीट के आरोप में तीन नामजद के खिलाफ़ मामला दर्ज, पढ़े क्षेत्र से खबर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- खेत में काम कर रही महिला के साथ मारपीट करने तथा लज्जा भंग करने चलते तीन नामजद के खिलाफ़ सेरुणा थाने में मामला दर्ज हुआ है। परिवादिया चेल कँवर पत्नी करणी सिंह निवासी झंझेऊ ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की वह अपने खेत में काम कर रही थी। इस दौरान छतरगढ़ निवासी कालू सिंह पुत्र हेम सिंह, अनूपगढ़ निवासी गुमान सिंह पुत्र बादर सिंह व पदम सिंह पुत्र कालू सिंह गाड़ी लेकर खेत आये। वहां उन लोगों ने परिवादिया से बेहूदा व्यवहार करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने परिवादिया के साथ मारपीट व लज्जा भंग की। खेत में काम कर रहे उसके बेटे ने चिल्लाने की आवाज सुनकर आया और उसने बचाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने लड़के के साथ भी मारपीट की। परिवादिया ने बताया की वे लोग हमारे पुस्तेनी खेत को बेचने के लिए दबाव बनाते तथा रोजाना आये दिन झगड़ा करते है। सेरुणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!