द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज़ाद गौवंश के गले में लाल, पीली, सफ़ेद रेडियम पट्टीयां डाली जाएगी ताकि रात्रि के समय सड़को पर गौवंश दिखने में आसानी हो तथा दुर्घटना में कमी हो। जिसकी पहल आज आपणो गांव सेवा समिति द्वारा क्षेत्र के दोनो हाईवे को नो एक्सीडेंट जोन बनाने के प्रयास में थानाधिकारी इंद्राकुमार के नेतृत्व में एसआई धर्मपाल की टीम द्वारा शुरुआत की गई। गत दिवस पहले बिग्गाबास रामसारा के पास बाइक सवार युवक की गौवंश से टकराने से मौत हो जाने के बाद से ही समिति उसी दिन से इस कार्य में लग गई। कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश प्रजापत ने बताया की उक्त पट्टीयों में लगने वाली सामग्री दिल्ली प्रवासी भामाशाह आसाराम संदीप प्रदीप सोनी ने समिति को सेवार्थ भिजवाई है तथा इन्हे तैयार करने का कार्य भगवानाराम सुथार सेवार्थ रूप में कर रहे है। इसके अंतर्गत श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के साथ सेरुणा व करीबन 35 किमी परिधि की मुख्य सड़को पर आज़ाद गौवंश के गले में पट्टीयां लगाई जाएगी। प्रवक्ता मदन सोनी ने बताया की यह अभियान सप्ताहिक चलेगा। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने ग्रामीण अंचल के युवाओं से अपील की गौवंश के गले में पट्टी लगाने के लिए समिति से सेवार्थ प्राप्त कर क्षेत्र में होने वाली दुर्घनाओं में कमी ला सकते है। अभियान में समिति के शुरवीर मोदी, दुर्गेश मारु, रुपेश सुथार, भीखाराम सुथार, श्याम सैन, इंद्रसिंह राजपूत, जयप्रकाश जवरिया, सोनू मारु, भवानी सिद्ध, जय धरू, प्रियंक शाह शामिल है।
समिति ने शुरु की नई पहल, गौवंश के गले में पहनायेंगे रेडियम की पट्टीयां, नो एक्सीडेंट जोन बनाने का प्रयास
RELATED ARTICLES