द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कावड़िया पैदल यात्री संघ गत गुरुवार को कोलायत से रवाना होकर आज शाम 6 बजे श्री डूंगरगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए धोलिया रोड स्थित श्री ॐकारेश्वर महादेव मंदिर जायेगा। कावड़ यात्री हंसराज माली सहित सेवादार राजू भार्गव द्वारा दो कावड़ लेकर लाये जा रहे है। कावड़ यात्री हंसराज माली अब तक हरिद्वार, कोलायत तथा लुहागर जी से अभीतक 12 कावड़ ला चुके है।
6 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगे कावड़ यात्री, पढ़े खास ख़बर
RELATED ARTICLES