दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। बैंकिंग सेक्टर में 1600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जो युवा भारतीय स्टेट बैंक में पीओ बनना चाहते हैं, उनके लिए इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sbi.co.in पर विजिट करके 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई ने पीओ के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन का तरीका ऑनलाइन है। रिक्त पदों की संख्या 1673 है।
Sarkari Naukri 2022: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
जो कैंडीडेट इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
Bank PO Recruitment 2022: क्या है चयन प्रक्रिया
बैंकिंग सेक्टर में चयन के लिए कैंडीडेट्स को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के राउंड से गुजरना होगा।