Homeनगर की खबरऊपनी कल्याणसर के बीच सड़क हादसा, 2 घायल, पढ़े पुरी खबर

ऊपनी कल्याणसर के बीच सड़क हादसा, 2 घायल, पढ़े पुरी खबर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अभी कुछ देर पहले ऊपनी कल्याणसर रोड पर एक कैम्पर ने बाइक सवार दो युवको को टक्कर मार दी। आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे व घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। टक्कर में 30 वर्षीय अशोक पुत्र मोहनराम व 19 वर्षीय मनीष पुत्र रामरख घायल हुए। जिसमे अशोक गंभीर घायल हुआ है जिसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!