Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़विधायक सारस्वत व राज्य मंत्री सुथार ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन,...

विधायक सारस्वत व राज्य मंत्री सुथार ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन, पढ़े क्षेत्र से खबर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- शिक्षा विभाग द्वारा ब्राइट फ्यूचर स्कूल के तत्वाधान में आज राजकीय विद्यालय जैतासर में तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत, विशिष्ठ अतिथि राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, बृजलाल तावणियां, ACBO ईश्वर राम गरुवा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चंदा सिंह पूनियां मंचासीन रहे। मंचासीन अतिथियों का ब्राइट फ्यूचर संस्थापक प्रमोद शर्मा व वरिष्ठ अध्यापको ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सारस्वत ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होने से वहां की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। विधायक ने कहा की प्रदेश की भजनलाल सरकार खेलो के लिए विशेष ध्यान दे रही हैं। राज्य मंत्री राम गोपाल सुथार ने खेल के महत्व बताते हुए खेलो से मानसिक व शारीरिक विकास होने की बात कही। ब्राइट फ्यूचर स्कूल प्रधानाचार्य पार्वती शर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए निष्पक्ष आयोजन करवाने के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक भवानी शंकर ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में 12 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विधायक सारस्वत ने टॉस कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर शहर महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेंद्र चुरा, अर्जुनराम शर्मा, श्रवण शर्मा, विधायक निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत, भगवान सिंह तंवर, समस्त जैतासर ग्रामवासी एवं छात्र, छात्राएं व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!