द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे के युवा व जागरूक शिक्षक रमेश शर्मा को भामाशाहो को प्रेरित करने के लिए राज्य स्तरीय प्रेरक सम्मान मिलने जा रहा है। उदयपुर में आगामी 1 सितम्बर को आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शर्मा को सम्मानित किया जायेगा। शिक्षा विभाग निदेशक आईएएस सीताराम जाट ने जानकरी देते हुए बताया कि कस्बे कि कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे रमेश शर्मा ने विद्यालय भवन निर्माण सहित भूमि व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों को प्रेरित कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया। इस दौरान शाला प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टाफ ने शर्मा को बधाइयाँ दी। साथ ही बता दे कि इस समारोह में भामाशाह सम्मान से कस्बे के भामाशाह श्री डूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी जतनलाल पारख को सम्मानित किया जायेगा।
बता दे कि इस सम्मान के लिए 50 लाख रुपयों से ऊपर का कार्य करवाना पड़ता है तथा रमेश शर्मा अभी तक 53. 87 लाख का कार्य करवा चुके है।
शर्मा ने द नगर न्यूज़ को बताया कि आगे भी इसी प्रकार शिक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रयत्नरत रहूंगा।