द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे की श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कार्यरत जितेंद्र कुमार सोनी के प्रयास व प्रेरणा से कस्बे के भामाशाह मदन चंद नाहटा पुत्र माणकचंद नाहटा ने विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष मय कम्प्यूटर लैब तैयार करवाकर विद्यालय को प्रदत्त करवाने की लिखित सहमति प्रदान की। बता दे कि मदन चंद नाहटा वर्तमान में विद्यालय के एसडीएमसी कमेटी से सदस्य है। नाहटा ने विद्यालय कि कार्यव्यवस्था से प्रभावित होकर अपने स्वर्गीय पिता माणक चंद नाहटा की स्मृति में कम्प्यूटर कक्ष मय कम्प्यूटर लैब स्थापित करवाने कि सहमति प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला गुर्जर व समस्त स्टॉफ ने उक्त कार्य की प्रशंसा की।
भामाशाह ने विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष मय कम्प्यूटर लैब निर्माण की प्रदान कि सहमति, विद्यालय परिवार ने जताई प्रशंसा
RELATED ARTICLES