द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर दुकानों की बिक्री कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा थाने में गुरुवार को दर्ज हुआ है। पुलिस ने तमिलनाडू के तिरूवनमलाई निवासी नरेश पुत्र अरमचंद डागा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरेश द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह रतनगढ़ में अमित सोनी का जानता है, जो जमीनों की खरीदने व बेचने का काम करता है। अमित ने वर्ष 2013 में शहर के पुराने दरवाजे के बाहर रामसागरिया कुए पास एक हवेली के विक्रय होने की बात कहते हुए इस में राशि लगाने को फायदे का सौदा बताया। अमित ने उससे कहा कि वह सभी कार्य कर देगा, इस प्रोपर्टी को खरीदने में निवेश कर दो, जिस पर वह उसकी बातों में आकर कृष्ण अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, रघुनाथप्रसाद अग्रवाल व सूरज अग्रवाल से उक्त हवेली को 40 लाख रुपए में खरीद लिया। इसके बाद नरेश ने उक्त प्रोपर्टी की सार-संभाल व पुन: निर्माण की जिम्मेदारी अमित को दे दी थी। अभी हाल ही में वह जब तमिलनाडू से रतनगढ़ आया, तो उसने देखा कि कई दुकानों की बिक्री अमित द्वारा कर दी गई। जब इन दुकानों से पूछताछ की, तो सामने आया कि अमित ने उन्हें यह दुकानें बेची है। पुलिस ने नरेश की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई दिलीपसिंह कर रहे हैं।