Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़सड़क के नीचे हुआ जमीन का काटव, हो सकता है जानमाल का...

सड़क के नीचे हुआ जमीन का काटव, हो सकता है जानमाल का ख़तरा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बें मे स्थित मालू भवन के पास की सड़क के नीचे जमीन का काटव को गया है। बता दे कि सड़क के नीचे बड़ा खड्डा हो गया है लेकिन आरसीसी सड़क होने से वह नीचे नही धंसी जिस कारण आसपास के लोगों की हादसे को लेकर प्रबल आशंका है। नागरिकों का कहना है कि यहां से कोई वाहन गुजरने के दौरान हादसा भी घटित हो सकता है। युवाओं द्वारा नाराजगी जताते हुए उनका कहना है कि सेवा केंद्र मालू भवन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है ऐसे मे कही कोई जानमाल का हादसा न हो जाये। लोगों द्वारा पालिका प्रशासन को कई बार इसकी सूचना दे दी गई है लेकिन पालिका प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नही कि है। लोगों का कहना है कि सड़क तोड़कर ठीक किया जायेगा तो इस काटव कि जड़ तक जाया जा सकता है। कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा मौक़े की रखवाली कि जा रही है और वाहनों को वहां से नही जाने के लिये अवगत करवाया जा रहा है ताकि कोई हादसा ना हो।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!