द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्राचीन गणेश मंदिर बिग्गा बास में विशेष आयोजन होने जा रहा है। मंदिर में सुबह 9 से 10 बजे तक बिग्गा बास मंडली द्वारा “ॐ गं गणपतये” का कीर्तन किया जायेगा और विद्वान पंडित द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ किये जायेंगे। उसके बाद मंदिर पुजारी पंडित हेमराज पालीवाल द्वारा 12.30 भगवान गणेश की कथा कही जायेगी। आज मंदिर मे बड़े ही धूमधाम के साथ महाआरती, महाप्रसाद व बैंड बाजों द्वारा गणपति जन्ममोत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान विशाल मेला भी लगेगा तथा भक्तो की भीड़ पूरे दिन उमड़ती रहेगी।
गणेश मंदिर मे आज होंगे विशेष आयोजन, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES