Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़जैतासर मे आज होगा हरिराम बाबा का भव्य जागरण, सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे...

जैतासर मे आज होगा हरिराम बाबा का भव्य जागरण, सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव जैतासर में आज होगा हरिराम जी मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन होने जा रहा है। ग्रामीण उत्साह के साथ तैयारी मे जुटे हुए है। इस जागरण में हरिराम जी के प्रसिद्ध गायक कलाकार मालाराम शर्मा, बापेऊ अपनी शानदार प्रस्तुतिया देंगे। मंदिर पुजारी ओमदास स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा के मंदिर में जागरण का आयोजन रखा गया है। आयोजन की खबर से समस्त ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण बेसब्री से इस आयोजन का इंतजार कर रहे है। द नगर न्यूज़ के पाठक इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने जानकारों व रिश्तेदारों तक पहुंचाए ताकि वे भी इस जागरण में शामिल होकर जागरण का आनंद ले सके। अधिक जानकारी के लिए आप मन्दिर पुजारी से संपर्क कर सकते हैं:- 7742829483

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!