द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जहाँ सभी अपने अपने क्षेत्रों से पूनरासर बाबा के दर्शन के लिये आ रहे है, वहीं दूर दराज से आये यात्रियों के लिये चाय नाश्ते की सेवा के लिये के.के. डीजे साउंड के कमल सोनी व मारुती रेफ्रिजरेशन के पवन स्वामी ने लखासर से 5 किलोमीटर आगे समंदसर रोड़ पर श्री पूनरासर बालाजी सेवा के नाम से विश्राम स्थल तैयार किया है। ताकि बाबा के दर्शन के लिये जा रहे पदयात्रियों के लिये आराम से बैठ कर चाय नाश्ता किया जा सके। उक्त स्थान पर सभी भक्तो के लिए चाय बिस्किट और पानी की उचित व्यवस्था कर रखी हैं।
श्री पूनरासर बालाजी सेवा के माध्यम से कर रहे पैदल यात्रियों के लिये चाय नाश्ते की उचित व्यवस्था
RELATED ARTICLES