Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़कस्बे के मुख्य मर्ग पर गिरे दो पॉल, हो सकती है दुर्घटना

कस्बे के मुख्य मर्ग पर गिरे दो पॉल, हो सकती है दुर्घटना

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अलसुबह करीब 5 बजे के आस पास गौरव पथ रोड़ मोचीवाड़ा के पास किसी अज्ञात ट्रक द्वारा रोड़ पर नीचे आ रखे तार का खींचाव हुआ। जिस कारण रोड़ पर लगे दो पॉल गिर गये। बता दे की गौरव पथ कस्बे की सबसे भिड़-भाड़ वाली सड़क है और इस मुख्य सड़क पर दो पॉल के गिर जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां खड़े लोगों की कोई दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है। लोगों का कहना है की पालिका प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान देवे तथा गिरे हुए पॉल को एक तरफ कर रास्ता सुचारु करें।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!