द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने सूडसर स्थित आवास पर माकपा का झंडा झुका कर शोक जताया। गिरधारीलाल महिना ने नम आंखों से सीताराम येचुरी को “कहा अलविदा कॉमरेड…” पुर्व विधायक महिया ने बताया की सीताराम येचुरी हिम्मत और साहस का दूसरा नाम थे और भारत के मजलूमों, पीड़ितों, वंचितों, शोषितों की आवाज थे।इस दौरान पूर्व विधायक महिया के साथ उनकी पत्नी शारदा देवी,मनोज, कालूराम मेघवाल, ओमप्रकाश, लिच्छुराम, कैलाश नायक, महेंद्र महिया, विश्वजीत महिया, पूनमचंद नायक सहित आसपास के किसान मौजूद रहें।
श्रीडूंगरगढ़ माकपा कार्यालय में समर्थकों ने माकपा का झंडा झुका कर नमन किया
श्रीडूंगरगढ़ में माकपा कार्यालय में माकपा राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन माकपा समर्थकों ने झंडा झुकाकर येचुरी के निधन पर शोक जताया, एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी ने बताया की पिछले 25 दिनों से येचुरी बीमार चल रहे थे और दिल्ली के AIIMS अस्पताल में उनका सांस नली में इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था और सीताराम येचुरी ने वहा अपनी अन्तिम सांस ली। येचुरी ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत छत्रसंगठन SFI से कर के अपनी राजनीति को गति देते हुऐ देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविधालय में छात्र संघ अध्यक्ष रहे और राज्यसभा सांसद के साथ साथ देशभर में मजलूमों की 50 साल तक आवाज बने। इस दौरान जावेद बहलिम, ताहिर काज़ी,कुलदीप जाखड़,शौकीन काजी ने शोक व्यक्त किया।