द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- गुरुवार को क्षेत्र के गांव आड़सर से वीर तेजाजी के जन्मस्थल खरनाल के लिए डाक ध्वजा रवाना हुई। डाक ध्वजा के साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण शाम 4 बजे डीजे पर नाचते गाते धूमधाम से रवाना हुए। डाक ध्वजा शुक्रवार सुबह खरनाल पहुंची तथा वीर तेजाजी के दर्शन किये। इस बार इनकी वीर तेजाजी की डाक ध्वजा की दूसरी फेरी पुरी हुई है।
आड़सर से खरनाल पहुंची डाक ध्वजा, किये वीर तेजाजी के दर्शन
RELATED ARTICLES