द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र गांव रिड़ी की रोही मे स्थित एक ढाणी मे चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थी रिड़ी निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रेखाराम जाट ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात वह अपनी पत्नी सहित चौक मे सो रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे जब उठे तब तक चोरी हो चुकी थी। चोरो ने घर के अंदर सारा सामान बिखेर दिया तथा एक बक्सा ले गये। ढाणी से कुछ दूर आगे चोरो ने बक्से मे से सोने की टूस्सी, सोने का बोरिया, कनि के लुंग, सोने के झूमर, सोने का मादलिया व 43 हजार रुपये निकालकर बक्सा फेंक दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच कांस्टेबल देवाराम को सौंपी।
सोने के गहनों सहित नगदी ले भागे चोर, मामला थाने मे दर्ज
RELATED ARTICLES