Homeरतनगढ़रतनगढ़ पहुंचे डोटासारा, भाजपा के चुनावी वादों को लेकर कसे तंज

रतनगढ़ पहुंचे डोटासारा, भाजपा के चुनावी वादों को लेकर कसे तंज

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा रविवार को सीकर से डूंगरगढ़ जाते समय अल्प प्रवास के दौरान रतनगढ़ में रुके। इस दौरान रतनगढ़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया के नेतृत्व में डोटासरा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बोले।

उन्होंने कहा कि एक राज्य एक चुनाव पर भाजपा सरकार द्वारा नौ महीने में किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। चुनावी वादे सारे हवा हवाई हुए है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व सड़क सहित सभी व्यवस्थाएं भाजपा सरकार में चौपट है। इन्होंने केवल हिन्दू मुस्लिम करके झूठे वादे देश के प्रधानमंत्री से करवाकर सत्ता लूटने का काम किया है। एक प्रदेश एक चुनाव यह बजट घोषणा का पार्ट नहीं होता है। कन्फ्यूजन क्रिएट करने के लिए यह घोषणा बजट घोषणा में करवाई गई है। इससे पूर्व केन्द्रीय कानून पंचायती राज, प्रदेश की पंचायतीराज व नगरपालिका के कानून में संशोधन करना पड़ेगा। इसके बाद यह कानून लागू हो सकता है।

अल्प प्रवास के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा डोटासरा पर दिए गये बयान तेजाजी महाराज के गाने पर नाचने से कोई मुख्यमंत्री बनता तो अब तक कई मुख्यमंत्री बन जाते के सवाल पर डोटासरा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इस मौके पर फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!