द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत स्वच्छता ही सेवा के रूप में प्रदेश भर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा हनुमान धोरा प्रांगण श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफ़ाई अभियान की शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और चेयरमैन मानमल शर्मा तथा अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने झाड़ू लगाकर सफ़ाई करके की। विधायक सारस्वत ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान के सक्रिय भागीदार बनें और अपने परिवेश की साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।
इस दौरान विधायक ने पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के अंतर्गत पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक सारस्वत ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा का स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया तथा सभी को सक्रियता से स्वच्छता अभियान चलाने का संदेश दिया।
इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर प्रजापत, भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महामंत्री महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, मांगीलाल राठी, भवानी प्रकाश तावणीयां, मुलचंद इंदोरिया, पार्षद लोकेश गौड़, रजत आसोपा, रजनीकांत सारस्वत, पालिका एस आई कमल चांवरिया सहित पालिका कर्मचारी, नागरिकगण आदि मौजूद रहे ।
नगरपालिका मंडल श्रीडूंगरगढ़ के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ने की झाड़ू लेकर सफाई
RELATED ARTICLES