Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़क्षेत्र की आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति होगी 'स्वामी गीगदास पर्यावरण एव...

क्षेत्र की आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति होगी ‘स्वामी गीगदास पर्यावरण एव प्रकृति सेवा’ से सम्मानित

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र की अग्रणी सेवा भावी संस्था आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को छापर में स्वामी गीगदास पर्यावरण एवं प्रकृति सेवा से सम्मानित किया जाएगा। नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी की ओर से प्रति वर्ष यह सम्मान दिया जाता है। सेवा समिति को पक्षी एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए चयन किया गया है।
यह सम्मान प्रति वर्ष पर्यावरण एव वन्यजीव संरक्षण, पौधारोपण और जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रदान किया जाता है। समिति को यह सम्मान 22 सितंबर को कालू कल्याण केन्द्र सभागार छापर में दिया जाएगा।

समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया समिति द्वारा रेगिस्थानी इलाकों में वन्य जीवों, आजाद गौवंश व पक्षियों हेतु जल व चारे – चुग्गे की सेवा के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं में निःशुल्क क्विक एम्बुलेंस, रेफरल एम्बुलेंस व आगजनी पर फायर फाईटर वाहन एवं एक बड़ा चिकित्सा उपकरणों का बैंक समिति द्वारा सेवार्थ वर्षो से संचालित किया जाता हैं।
प्रकृति के संवाहक वन जीवों के घायल होने की दशा में उनके रेस्क्यू से लेकर उपचार तक समिति करवाती है व हर वर्ष सेवार्थ निःशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम समिति द्वारा किया जाता है।
वहीं समिति का उक्त पुरस्कार के लिए चयन होने पर समिति के सदस्यों ने खुशी जताई।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!