द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव सूडसर के किसान व ग्रामीण अवाड़ा सोलर प्रोजेक्ट के कार्य को लेकर धरने पर बैठे है। गुरुवार को यहाँ विवाद हो गया और सेरुणा थाना एएसआई चैनदान मौक़े पर पहुंचे जहाँ कंपनी के कार्मिक ने सात नामजद समेत अन्य जनो पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। जामसर के बदरासर निवासी कम्पनी मे कार्यरत 26 वर्षीय राधाकिशन पुत्र मदनलाल नायक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास वह ड्राइविंग कर रहा था तभी सुडसर निवासी प्रेमकुमार जाट, ताराचंद जाट, मनफुल जाट, श्रीराम जाट, बजरंग जाट, मनोज जाट, रामचंद्र जाट व 10-12 अन्य लोग वहां आये और उसे जाति सूचक गालियां देते हुए काम रुकवा दिया। उक्त आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट करते हुए यहाँ काम नही करने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच वृत्ताधिकारी निकेत पारीक को सौंपी गई।
कम्पनी मे कार्यरत कार्मिक के साथ की मारपीट, साथ ही दी जान से मारने की धमकी
RELATED ARTICLES