Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़सरपंच गांधी ने की कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट, बीएनएस की विभिन्न...

सरपंच गांधी ने की कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट, बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव ठुकरियासर मे बनाने वाले 132 केवी जीएसएस का टेक्निकल निरीक्षण करने गये बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्री नारायण शुक्ला के साथ मारपीट करने पर ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी व उसके बेटे बुधराम गांधी के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ है। कनिष्ठ अभियंता शुक्ला पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल के निर्देश पर वहाँ जमीन का टेक्निकल निरीक्षण करने गये थे। शुक्ला के साथ पंचायत समिति के पीओ गिरधारी दास व ग्राम विकास अधिकारी मधु ओझा भी वहाँ थी। मीटिंग के बाद पुनः पंचायत समिति की सरकारी गाड़ी लेकर वे श्री डूंगरगढ़ लोट रहे थे तो तोलियासर के पास उनकी गाड़ी ओवरटेक करके गाड़ी रोक दी। गाड़ी से उतरकर कनिष्ठ अभियंता को गाड़ी से गला पकड़कर नीचे उतारा तथा मारपीट करने लगे। कनिष्ठ अभियंता ने घटना कि जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तथा पुलिस मौक़े पर पहुंची और सब को थाने लेकर आई। पुलिस ने सरपंच अमराराम गांधी व उसके बेटे बुधराम गांधी के खिलाफ़ बीएनएस की विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर जाँच हेड कांस्टेबल हरिराम मीणा को सौंपी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!