Homeनगर की खबर190.70 करोड़ रु. का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बीकानेर में:384.49 करोड़ से बनेगी...

190.70 करोड़ रु. का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बीकानेर में:384.49 करोड़ से बनेगी संभाग में 534 किमी सड़कें, 1 आरयूबी भी

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर संभाग के चारों जिलों में सड़कों को चौड़ी करने और मजबूती करण पर 38449 लाख रुपए खर्च होंगेे। इससे 534 किलोमीटर सड़कें और एक आरयूबी तैयार होगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में सड़कों को चौड़ी करने और उनके शुद्धीकरण का काम पड़े पैमाने पर होगा। सबसे ज्यादा 290 किमी सड़कें बीकानेर की हैं जिन पर 19070 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बीकानेर-रतनगढ़ रेलखंड पर नारसीसर से कुचोर आथुनी मार्ग रेलवे चेनल पर 260 रु. की लागत से आरयूबी बनाया जाएगा।

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-190.70 करोड़ रु. का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बीकानेर में

कहां, कितनी व लागत से बनेंगी सड़कें

  • स्टेट हाइवे 136 पर बीकानेर, झझु, आऊ, दासूड़ी 63 किमी – 4410 लाख रु.
  • कोलायत में बरसलपुर ब्रांच के समानांतर 48 किमी – 2400 लाख रु.
  • बीकानेर-रतनगढ़ रेलखंड पर नारसीसर से कुचोर-अथूणी मार्ग पर आरयूबी का निर्माण – 260 लाख रु.
  • कोडमदेसर से समेवाला वाया जयमलसर, भानीपुरा, आरडी 710, डेलीतलाई, समेवाला और नत्थूसर गेट से करमीसर रोड वाया काशी विश्वनाथ 97 किमी – 6000 लाख रु.
  • स्टेट हाइवे 87 पर रणजीतपुरा-ओसिया 82 किमी – 6000 लाख रु.

बीकानेर संभाग के चारों जिलों में 534 किमी सड़कों के टेंडर हो गए हैं और वर्कआर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। कई जगह काम शुरू भी हो गया है। 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!