द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज 22 दिन से अवाड़ा कम्पनी की वादाखिलाफ़ी के खिलाफ़ चल रहे धरने मे किसान महापंचायत आयोजित की गई। यह महा पंचायत पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया आगुवाई मे पर की गई जिसमे आसपास के अनेक किसान पहुंचे। इस दौरान प्रशासन कि तरफ से तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, नायब तहसीलदार विनोद कड़वासरा, सुडसर नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद व सेरुणा थानाधिकारी पवन शर्मा पहुंचे तथा इनके साथ अवाड़ा कम्पनी के अधिकारी भी मौक़े पर पहुंचे। अल्टीमेट के पश्चात एक बार की वार्ता पूर्ण हो गई लेकिन इस दौरान कुछ बिन्दुओ पर सहमति नही बनने से पुनः वार्ता की गई। करीब 3 घंटे की सफल वार्ता के बाद धरने के समाप्ति कि घोषणा कर दी गई। इस दौरान पूर्व विधायक महिया का सोलर प्लांट से आते समय गांव मे प्रवेश के दौरान भव्य अभिनंदन किया गया। फुल मालाओ व गुलाल उड़ाते हुए डीजे के साथ पूरे गांव मे जुलुस निकाला गया।
धरना हुआ समाप्त, जताया पूर्व विधयाक का आभार, निकाला भव्य जुलुस
RELATED ARTICLES