Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़मिरासी समुदाय के लोगो ने उठाई सरकारी योजनाओं में शामिल करने की...

मिरासी समुदाय के लोगो ने उठाई सरकारी योजनाओं में शामिल करने की मांग, दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज राजस्थान मिरासी समुदाय ने लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। डॉ. अयूब दमामी की अगुवाई में राजस्थान मिरासी समुदाय वेलफेयर सोसायटी के बैनर टेल एकजुट होकर समुदाय के लोग उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। डॉ. अयूब दमामी ने बताया की मिरासी, ढाढ़ी, मांगणियार, दमामी, नगारची, लंगा, राणा जातियों का मिरासी समुदाय की बालिकाएं इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शामिल नहीं है। वहीं नुसूचित जाति, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, विमुक्त घुमंतू एव अर्द्धघुमंतू वर्ग के समुदाय की मेधावी छात्राओं को शामिल किया गया है। समुदाय के लोग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिरासी समुदाय की बालिकाओं को इन योजनाओं में शामिल करने की मांग करता है जिससे अति पिछड़े वर्ग की बालिकाओं में भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित हो। इस दौरान मिरासी समाज के शब्बीर अली, मंजूर अली, चिराग रोशन, अमीर हसन, नौशाद अली, परवेज़ मेंहदी, अकबर अली, लाल मोहम्मद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!