द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पद्मश्री से सम्मानित, मलखम्भ पर रूल बुक के रचयिता, हज़ारो लोगों को मलखम्भ का प्रशिक्षण देने वाले महाराष्ट्र के उदय विश्वनाथ देशपांडे बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ आड़सर बास स्थित दयानंद विद्या निकेतन स्कूल मे जिला स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मलखम्भ एक हवाई योग का रूप है जिससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। विद्यालय संचालक सुभाषचन्द्र शास्त्री ने उनका सम्मान किया। आप सभी को बता दे की देशपांडे को मलखम्भ का पितामह भी कहा जाता है। इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद बेनीवाल ने उनका आभार जताया।
मलखम्भ के पितामह उदय विश्वनाथ देशपांडे पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
RELATED ARTICLES