द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- हाईवे पर देर रात झंझेउ के पास दो कार के बीच टक्कर हो गयी जिसमे दो लोग चोटिल हो गये। लखासर पेट्रोलिंग टीम मौक़े पर पहुंची और दोनो चोटिलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। कार सवार सभी सुरक्षित है परन्तु कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनो गाड़ियों को टॉल क्रैन से रोड़ की साइड मे कर पुनः राष्ट्बको सुचारु किया गया। उक्त जानकारी सेरुणा पुलिस को दे दी गई।
देर रात टकराई दो कारें, दो हुए चोटिल, मौक़े पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम
RELATED ARTICLES