द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- देर रात झोंपड़े मे घुसकर बाप बेटों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित ने सेरुणा थाने मे बाप समेत दो बेटों के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया है। बादनूं निवासी हाल सेरुणा निवासी तोलाराम पुत्र पोकरराम मेघवाल ने इसी गांव के चुन्नीलाल पुत्र पोकरराम मेघवाल व उसके बेटे खामूराम व मोहनलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को रात करीब 2 बजे तीनो जने आये ओर अचानक उसपर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच एएसआई राजकुमार को सौंपी है।
बाप समेत दो बेटों के खिलाफ़ दर्ज हुआ मारपीट का मामला,पढ़े क्षेत्र से खबर
RELATED ARTICLES