द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ की छात्राओं ने आज क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती पर उनको याद करते हुए कॉलेज कैंपस में उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने महान क्रांतिकारी भगत सिंह को एक ऐसा क्रांतिकारी बताया की जो रंग, जाति, ऊंच नीच, धर्म भेद परे रहकर आगे बढ़कर आजादी को अपना लक्ष्य बताने वाले क्रांतिकारी थे। एसएफआई का मानना है कि भगत सिंह एक महान दार्शनिक पढ़ा को न मानते हुए एक देशवासी मानते थे। वे अपने लेखो के माध्यम से विरोध किया करते थे। वे छुआछूत को मिटाकर सभी को एकजुट होकर रहने की बात कहते थे।
एसएफआई का मानना है की आजादी के 78 साल बाद इतनी सरकारें आई। वे सिर्फ पगड़ी बाँध कर भगत सिंह बनने की कोशिश करती है लेकिन उनको शहीद का दर्जा आज तक नहीं दिला सकी। ये भगत सिंह का न केवल अपमान है बल्कि शर्मनाक बात है। इस दौरान छात्र नेता सुमित्र तूनगरिया ने भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगते हुए उनको शहीद का दर्जा देने कि मांग की। इस दौरान पूजा हुड्डा, गायत्री सिद्ध, सुमन ज्याणी, ममता तूनगरिया, तारा, सानिया सैनी, पूजा ओझा, सुमन बारूपाल, जशोदा सिद्ध, निर्मला मेघवाल, पूजा बारूपाल, तारामणि, साक्षी मौर्य, ज्योति भार्गव आदि छात्राएं उपस्थित थी।
एसएफआई ने मनाई भगत सिंह की जयंती, सरकारों पर तंज कस्ते हुए कही ये बात…
RELATED ARTICLES