द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव बिग्गा की सरकारी स्कूल के शिक्षक विनोद की आत्महत्या मामले मे एक नया मोड़ आ गया है। घटना के बाद मृतक की माँ रोशनी पत्नी नानकसिंह जाट निवासी ढाणी भाकर सिवानी, जिला भिवानी, हरियाणा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने मे मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने विनोद की पत्नी मंजू, उसके भाई मोहनलाल तथा साथी शिक्षक बजरंगलाल के खिलाफ़ आरोप आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि विनोद 80 प्रतिशत विकलांग था और एक पैर प्लास्टिक का लगा हुआ था। उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट करती तथा उसे तंग परेशान करती, साले ने स्कूटी छीन ली और दोनो रुपये मांगते तथा साथी शिक्षक उससे द्वेष रखता था। मृतक की पत्नी व साथी शिक्षक गलत सम्बन्ध थे जिससे परेशान उसने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच सीआई इंद्रकुमार को सौंपी है।
मृतक शिक्षक की माँ ने लगाये पत्नी, साले व साथी शिक्षक पर गंभीर आरोप
RELATED ARTICLES