Homeरतनगढ़स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हुई महिला समूह की बैठक,...

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हुई महिला समूह की बैठक, पढ़े क्षेत्र से ख़बर

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा रतनगढ़ शहर में आमजन की सुविधा हेतु सीवरेज प्रणाली के विकास के लिये विभिन्न आधारभूत विकास कार्य के साथ ही इन कार्यों के प्रति आमजन की सहभागिता, सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी करवाये जाते है। इसी क्रम में अधिशाषी अभियन्ता आर. डी. गर्ग के निर्देशन मे वार्ड 40 बापू नगर मे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 2024 के तहत महिला समूह बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे जन सहभगिता इकाई के प्रवीण सिंह राठौड़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा के बारे मे प्रकाश डालते हुए सफाई करते व कच्चरे उठाते समय सुरक्षित तरीके से कार्य करने के बारे मे बताया गया एवं कार्य के दौरान ग्लोबस मास्क प्रयोग की सलाह दी गई व महिलाओं को ग्लोबस वितरण भी किया गया। बताया गया की सभी को समझायें की प्लास्टिक की थैलिया प्रयोग कर नाली मे न डाले व ठोस कच्चरा निस्तारण के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हेते हुए सीवरेज परियोजना के बारे मे बताया गया। बैठक मे आंगनवाडी आशासहयोगिनी माया देवी, एल एण्ड कम्पनी से काजल सांखला, कविता स्वामी, छोटू सैनी सहित मोहल्ले की महिलाओं ने भाग लिया।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!